कक्षा से 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ

0

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के जारी निर्देश के अनुसार कक्षा 9वी से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से प्रारंभ की गई। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित करवाई गई। जिसमें प्रथम दिन कक्षा 9वी और 10वीं के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय का पेपर एवं कक्षा 11वीं 12 वीं आर्ट कॉमर्स के विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र, विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भौतिक शास्त्र विषय का पेपर हल किया गया। इसी कड़ी में वारासिवनी विकासखंड के सभी स्कूलों में परीक्षा आयोजित कराई गई। इसमें नगर के शासकीय कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शांतिपूर्ण तरीके से यह प्रथम पेपर संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9 से 12:00 बजे तक कक्षा 9वी और 10वीं की परीक्षा आयोजित कराई गई जिन्होंने अंग्रेजी विषय का पेपर हल किया। इसमें 9वी कक्षा में दर्ज 120 परीक्षार्थियों में से 117 परीक्षार्थी उपस्थित तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 81 परीक्षार्थियों में से 79 परीक्षार्थी उपस्थित 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके बाद दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से 4:30 तक आयोजित की गई जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के 141 परीक्षार्थियों में से 140 परीक्षार्थी उपस्थित 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं कक्षा 12वीं के 80 परीक्षार्थियों में से 80 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने आर्ट और कॉमर्स विषय के परीक्षार्थियों ने अर्थशास्त्र, विज्ञान विषय के परीक्षार्थियों ने भौतिक शास्त्र का पेपर हल किया। यह परीक्षा दोनों पाली में पांच कक्षा में आयोजित करवाई गई। इसी प्रकार 7 दिसंबर को कक्षा 9वी से 12वीं तक के परीक्षार्थी हिंदी विषय का पेपर हल करेंगे। पदमेश से चर्चा में परीक्षा प्रभारी प्रवीण मलाधारी ने बताया कि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 9 से लेकर 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है जिसमें पहले दिन कक्षा 9वी 10वीं के परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों ने अर्थशास्त्र और भौतिक शास्त्र का पेपर हल किया। इस दौरान शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें कुल दर्ज विद्यार्थियों में 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे बाकी सभी ने पेपर हल किया। यह परीक्षा इसलिए काफी अहम है कि इस परीक्षा का 5 प्रतिशत अंक बोर्ड और वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं परीक्षा पहले नवंबर माह में होना था परंतु आचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया था जो दिसंबर में प्रारंभ की गई है। इस दौरान भोपाल से प्रश्न पत्र आ रहे हैं इस परीक्षा में अच्छी तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा में बेहतर रिजल्ट आने की संभावना है। इस दौरान किसी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here