लगता है एविएशन कंपनी स्पाइसजेट के हाथ कारूं का खजाना लग गया है। तभी तो वह ग्राउंडेड एविएशन कंपनी गो फर्स्ट को खरीदना चाह रही है। स्पाइसजेट ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि उसने गो फर्स्ट का अधिग्रहण करने में रुचि व्यक्त की है। साथ ही इस दिवालिया विमानन कंपनी की उचित जांच-पड़ताल के बाद प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है।
शेयर बाजार को क्या दी जानकारी
स्पाइसजेट ने आज शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने गो फर्स्ट के रिजोल्यूशन प्रोफेशनल्स के पास रुचि व्यक्त की है। वह चाहती है कि उसका अधिग्रहण करने के बाद एक मजबूत तथा व्यवहार्य एयरलाइन बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने साथ ही बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और विकास योजनाओं में निवेश के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के मकसद से करीब 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नई पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को हाल ही में मंजूरी दे दी है।
इस समय ग्राउंडेड है गो फर्स्ट
गो फर्स्ट ने ‘प्रैट एंड व्हिटनी इंजन’ की सप्लाई में आई दिक्कतों की वजह से बीते तीन मई से उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी। कंपनी अभी दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। इससे पहले ईटी (ET) में ऐसी खबर आई थी कि स्पाइस जेट के अलावा दो और एंटिटीज ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। उनमें अफ्रीका के साफरीक इन्वेस्टमेंट्स और शारजाह की एविएशन कंपनी स्काई वन शामिल है। तीनों कंपनियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में तब दिलचस्पी दिखाई है, जबकि प्रस्ताव जमा करने की डेडलाइन पहले ही बीत चुकी है और लेंडर्स कंपनी के लिक्विडेशन पर विचार कर रहे हैं।










































