नगर पालिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से नगर पालिका के कर्मचारियों का 3 महीने से नहीं हुआ वेतन

0

नगर पालिका के कर्मचारियों की लगभग 3 महीने से वेतन नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब हमारे द्वारा इस विषय को लेकर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया से चर्चा की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि इन दिनों नगर पालिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन नहीं हुआ है, और जल्द ही टैक्स वसूली कर कर्मचारियों का वेतन किया जाएगा,

आपको बता दे कि इन दिनों नगर पालिका बालाघाट की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नगर पालिका के कर्मचारियों की लगभग 3 महीने से वेतन नहीं हुई है, जिस कारण से नगर पालिका के कर्मचारी बहुत परेशान है ,एवं जब हमने कुछ कर्मचारियों से चर्चा करनी चाहिए तो उन्होंने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा , किंतु अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने बताया की 3 महीने वेतन नहीं मिलने से निश्चित ही उनके घरों का बजट बिगड़ गया है और वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें वेतन दिया जाए , किंतु नगर पालिका की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह कुछ कर भी नहीं सकते, बस वह यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द नगर पालिका उनकी वेतन करवा दे, वही जब हमारे द्वारा नगर पालिका में आयी प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रभार के तौर पर बालाघाट नगर पालिका का चार्ज दिया गया है, किंतु उन्हें अभी वित्तीय स्वीकृति ग्रहण नहीं किया है, क्योंकि एक महीने बाद यदि बालाघाट नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुट्टी से आ जाएंगे, तो वह ही सभी कार्य देखेंगे, किंतु उन्हें एक महीने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है इसलिए वह वित्तीय कार्यों में अभी ज्यादा कुछ काम नहीं कर रही हैं, फिर भी उन्होंने बताया कि नगर पालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन नहीं किया गया है, और उन्होंने जैसे ही बालाघाट नगर पालिका की स्थिति देखी कि यहां वित्तीय प्रबंधन के कारण वेतन अटका हुआ है, तो उन्होंने सबसे पहले बड़े बकायादारों के टैक्स जमा करने को लेकर काम करना शुरू किया है, और सबसे पहले तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए बड़े बकायादारों पर टैक्स जमा नहीं करते तो कार्रवाई करना सुनिश्चित किया , क्योंकि जैसे ही यदि बड़े बाकायदा और शहर का टैक्स वसूली यदि हो जाती है तो उसे नगर पालिका की कर्मचारियों का वेतन वह सबसे पहले देगी,

बकायदारो की तीन दिन की समय सीमा हुई खत्म –

प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया से पूछा गया कि उनके द्वारा शहर वासियों को तीन दिन की समय सीमा दी गई थी कि यदि तीन दिन के भीतर शहर के बड़े बाकायदारो और जिन लोगों द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया है वह तीन दिन के भीतर यदि टैक्स जमा नहीं करते तो उन पर कार्रवाई करते हुए बड़े बकायदारो के नाम बैनर फ्लेक्स के माध्यम से सार्वजनिक किए जाएंगे एवं दुकान शिल बंद की कार्रवाई भी की जाएगी एवं आज 26 दिसम्बर को दिन पूरे होने पर दिशा डेहरिया द्वारा बताया गया कि बड़े बकायादारों द्वारा नगर पालिका में टैक्स जमा करने का काम किया जा रहा है, क्योंकि बालाघाट नगर पालिका का ई नगर पालिका पोर्टल बंद होने की वजह से अभी टैक्स की वसूली ऑफलाइन की जा रही है और यदि बड़े बकायदारों द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जाता तो, बैनर फ्लेक्स के माध्यम से नाम भी सार्वजनिक करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here