दो बाईक में भिड़त, दोनों चालक घायल

0

नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत खारी एवं खिर्री के बीच में बुधवार की रात ९ बजे दो बाईक में भिड़त होने से दोनों घायल हो गये है जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिर्री निवासी २८ वर्षीय अजय पिता चुन्नीलाल देशमुख टाईल्स का काम करता है जो रोजाना की तरह बुधवार को भी मोटरसाइकिल से लालबर्रा टाईल्स का काम करने आया था और रात ९ बजे वापस अपने घर खिर्री जा रहा था और डोकरबंदी निवासी १९ वर्षीय राकेश पिता यशंवत भोयर मोटरसाइिकल से खिर्री की ओर से आ रहा था तभी खारी-खिर्री के बीच मोहगांव ध. मार्ग पर दोनों की मोटरसाइकिल में भिड़त हो गई जिससे दोनों अनियंत्रित होकर गिर गये और घायल हो गये। जिसके बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने तत्काल १०८ वाहन को घटना की सूचना दी और घायलों का एम्बुलेंस १०८ वाहन से लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। इस सडक़ दुर्घटना में अजय देशमुख, राकेश भोयर को हाथ, पैर, सिर एवं शरीर में अंदुरूनी चोटे आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here