भरवेली में पुलिस ने निकाला गुंडों का जुलूस

0

बीती रात भरवेली में दो पक्षों में विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे दिन 11 जनवरी को भरवेली तक बंद करना पड़ा, बताया जा रहा है कि भरवेली निवासी विजेश बावने अपनी बिटिया के साथ रात्रि में पान खाने के लिए पान दुकान गए हुए थे, जहां पर भरवेली निवासी परवेज खान द्वारा उनके साथ बात विवाद कर मारपीट की गई, और मारपीट की घटना के बाद दूसरे दिन सभी व्यापारी बंधुओ द्वारा उक्त मारपीट को लेकर भरवेली बंद किया गया ,परवेज खान को गिरफ्तार कर भरवेली में गुंडागर्दी करने के विषय में भरवेली में जुलूस निकालने की बात को लेकर भरवेली रोड को चक्काजाम किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा परवेज खान को गिरफ्तार कर भरवेली के रास्ते कोर्ट ले जाते हुए परवेज खान और उसके साथियों का जुलूस निकाला गया जिसके बाद मामला शांत हुआ,

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद के भरवेली प्रखंड अध्यक्ष विजेश बावने 10 जनवरी की देर रात अपने परिवार व बच्चों के साथ बच्चों के कहने पर पान खाने के लिए पान दुकान गए हुए थे ,जब पान दुकान बंद थी, तो वह पान दुकान ढूंढते हुए बबलू पान सेंटर पहुंचे, जो पान दुकान चालू थी, वहां जाकर उन्होंने पान बनाने के लिए कहा और अपनी बिटिया के साथ वह पान दुकान में खड़े ही थे, कि अचानक परवेज खान अपने साथियों के साथ आकर विजेश बावने के पास आकर कहने लगा, कि वह कुछ ज्यादा ही धार्मिक कामों में रह रहे हैं, यह बोलकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा जिस पर विजेश बावने ने कहा , कि वह अभी अपने परिवार के साथ है इसलिए उनसे कोई बात नहीं करना चाहते , जो भी बात है वह बाद में उनसे बात करेंगे किंतु परवेज खान और उनके कुछ साथियों के द्वारा विजेश बावने के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया, जिसकी सूचना विजेश बावने द्वारा तुरंत ही पुलिस को दी गई, इसके बाद दूसरे दिन 11 जनवरी को सुबह से ही यह घटना आग की तरह पूरी भरवेली में फैल गई ,और उसके बाद सभी व्यापारी भाइयों द्वारा परवेज खान की गुंडागर्दी को लेकर भरवेली बंद का आवाहन किया गया , जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा परवेज खान और उसके साथियों को पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर भरवेली में जुलूस निकालने की मांग को लेकर अड़ गए, उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए परवेज खान का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया गया है ,

सुबह से दिया गया धरना –

जैसे ही विजेश बावने के साथ हुई मारपीट की घटना व्यापारी वर्ग में फैली उसके बाद ही व्यापारी वर्ग और विजेश बावने के परिवार द्वारा परवेज खान को गिरफ्तारी की मांग को लेकर भरवेली एसबीआई के एटीएम के पास सुबह से ही धरना दिया गया, और जब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई धरना देकर परवेज खान के द्वारा आमजन को परेशान करने को लेकर बारी-बारी से व्यापारी वर्ग द्वारा अपनी बात धरना प्रदर्शन स्थल से बताई गई,

भरवेली रोड पर किया गया चक्काजाम –

जब धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी तब यहां प्रदर्शन कर रहे व्यापारी आक्रोशित हो गए, और भरवेली में रोड को जाम करते हुए पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कुछ समय तक भरवेली रोड को जाम किया गया, एवं उसके बाद पुलिस को कुछ घंटे का अल्टीमेट देते हुए भरवेली रोड को सुचारू रूप से चालू किया गया , क्योंकि व्यापारी वर्ग को लग रहा था कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ,इस कारण उन्होंने चक्काजाम किया, किंतु पुलिस द्वारा या आश्वासन दिया गया कि वह कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी, जिस के बाद यातायात बहाल किया गया

भारी पुलिस बल रहा तैनात –

जैसे ही पुलिस को भरवेली की घटना के संबंध में जानकारी लगी उसके बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भरवेली में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, साथ ही बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास भी पुलिस द्वारा बल लगाते हुए वज्र वाहन को खड़ा कर दिया गया था ताकि कोई भी किसी प्रकार की भरवेली की घटना को लेकर प्रदर्शन ना करें,

मेरे साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गयी – विजेश बावने

विजेश बावने द्वारा बताया गया कि बीती रात वह अपनी बच्ची की जिद के कारण पान खाने पान दुकान गए हुए थे , किंतु जिस दुकान से वह प्रतिदिन लेना-देना करते हैं, वह दुकान बंद थी, जिसकी वजह से वह बबलू पान सेंटर में पान लेने गए हुए थे, और जैसे ही उन्होंने पान दुकान में पान बनाने के लिए कहा, उतने में ही परवेज खान अपने सात आठ साथियों के साथ वहां आ गए, और कहने लगा कि तुम बहुत धार्मिक काम में रहते हो , यह बोलकर वह उनके साथ गाली-गलौज करने लगा और देखते ही देखते उनके साथियों द्वारा उनके साथ मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनके साथ एक लड़का था जिसको भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया, जबकि वह बीच बचाव करने के लिए ही बीच में आया था, जबकि पहले से उनके साथ उनकी कोई भी रंजिश नहीं है विश्व हिंदू परिषद के भरवेली के वह प्रखंड अध्यक्ष भी है प्रशासन द्वारा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि वह दोबारा इस प्रकार की घटना ना कर सके ,

पुलिस ने निकाला जुलूस –

जिस प्रकार से व्यापारी वर्ग पुलिस प्रशासन पे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहा था, और सुबह से ही प्रदर्शन चल रहा था उसके बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपियों को गिरफ्तार किया और भरवेली की सड़कों से पैदल चलाते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर भरवेली की सड़कों पर आरोपियों को ले जाते हुए जुलूस जैसा नजारा देखने को भी मिला ,जिसे देखकर लग रहा था की पुलिस द्वारा मानो आरोपियों का जुलूस निकाला गया हो और आरोपी भी अपने हाथों में तक्ती लिए नारे लगा रहे थे की “गुंडागर्दी करना पाप है” उसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर द्वारा बताया गया कि विजेश बावने नामक प्रार्थी ने थाने में शिकायत की थी , कि वह जब रात्रि में अपने परिवार के साथ घूमने आए हुए थे, और पान खाने पान दुकान में गए थे ,तभी वहां असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें पूरे मामले पर थाना भरवेली में एफआईआर दर्ज की गई थी, और रात को ही सभी आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया था ,किंतु फैमिली के साथ विवाद हुआ था और भरवेली के व्यापारी वर्ग का यह कहना था , कि यह आए दिन भरवेली में इसी प्रकार की घटना करीत करते रहते हैं , जिस पर पुलिस द्वारा आज इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है , वही अभी भरवेली में स्थिति पूरी तरह शांत है सभी ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here