फ्री में उठाएं भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का लुत्फ, ये रही पूरी डिटेल्स

0

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने को तैयार है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले चार रेड बॉल मैच विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती थीं। वह टीम इंडिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं, मैन इन ब्लू हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को सीरीज हराकर मैदान में उतरेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल और स्थान (IND Vs ENG Test Series 2024 Schedule And Venues)

पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज मैच का समय (IND Vs ENG Test Series Match Timings)

भारत और इंग्लैंड के सभी पांच टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स (IND Vs ENG Test Series Live Streaming And Telecast Details)

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here