प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह, अयोध्या पहुंचीं ये खेल हस्तियां

0

सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश प्रसार और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके अलावा साइना नेहवाल, पीटी ऊषा और मिताली राज समेत कई स्पोर्ट्स हस्तियां राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई खेल हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके काफिले का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश प्रसार और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके अलावा साइना नेहवाल, पीटी ऊषा और मिताली राज समेत कई स्पोर्ट्स हस्तियां राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं।

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। उन्हें पारंपरिक कुर्ता पायजामा में देखा गया।

इस उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हूं- मिताली राज

पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने कहा कि इस बड़े अवसर पर यहां आना एक आह्वान है। यह एक उत्सव है। हम सभी यहां आकर और उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here