नगर के दीनदयाल चौक के पास में अज्ञात युवकों के झुंड के द्वारा सुजीत नेवारे पर हमला कर दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा नगर गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ मनाने में जुटा हुआ था इस दौरान हर कोई अपने स्तर पर उत्साह मना रहा था। तभी अचानक एक सूचित नेवारे नाम के युवक के पीछे कुछ युवकों का झुंड अचानक दीनदयाल चौक से दौड़ना प्रारंभ किया जो सम्राट सिटी केबल के सामने सूचित पिता श्रीराम नेवारे कोस्ते निवासी उम्र 18 वर्ष को पड़कर सार्वजनिक पिटाई कर दी गई। जिसमें युवक का सर फटने पर वह उक्त स्थान पर पड़ा रहा तभी सूचित नेवारे के मित्र मौके पर पहुंचा और उसे उठाकर तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाकर भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार जारी है। इस संबंध में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से एक युवकों का झुंड सूचित नेवारे के पीछे दौड़ता हुआ दिख रहा है जिसने सम्राट सिटी केबल के सामने उसे रोककर बेतहाशा मारपीट कर दिया जिससे सूचित नेवारे बेसुध होकर मौके पर पड़ा हुआ है।










































