नगर के शासकीय सिविल अस्पताल में रविवार को श्री विदुषिणी ग्रुप वारासिवनी के तत्वाधान मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां रक्तदान शिविर ग्रुप की महिलाओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पंजीयन करवाया जहां पंडित जी के माध्यम से सभी को रक्तदान का संकल्प दिलाकर रक्तदान करवाया गया। इस शिविर में करीब 150 लोगों के द्वारा रक्तदान करने के लिए अपना पंजीयन कराया गया जिसमें 80 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस प्रकार बालाघाट से पहुंची रक्त संग्रह टीम के द्वारा 80 यूनिट रक्त जमा किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों के द्वारा हर किसी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता रहा साथ ही बताया गया की तीन माह में एक बार रक्तदान करना जरूरी है इससे शरीर में नया रक्त बन जाता है परंतु किसी जरूरतमंद की मदद भी हो जाती है ऐसे में सुबह से शाम तक लोग रक्तदान करने के लिए अस्पताल पहुंचाते रहे। पद्मेश से चर्चा में अध्यक्ष श्रीमती वर्षा देवाशीष मिश्रा ने बताया कि हमारा श्री विदुषिणी ग्रुप बना हुआ है जिसके माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य था कि सिकलसेल एवं थेलेसिमिया के मरीजो के लिए विशेष रूप से किया गया है। क्योंकि उन्हें रक्त की जरूर बनी हुई रहती है साथ ही अन्य प्रकार के मरीजों को भी जरूरत होती है और यह रक्त केवल मानव शरीर में बनता है जिसका दान करके प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद हमें करना चाहिए। 80 लोगों के द्वारा रक्तदान किया जा चुका है यह हमारा प्रथम वर्ष था इसके पहले हमने शिव महापुराण का आयोजन कराया था हमारा यही संदेश है कि समाज के लिए हर कोई व्यक्ति सामने आए क्योंकि समाज सेवा ही परम सेवा परमात्मा सेवा है। इसमें ग्रुप के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती वर्षा मिश्रा, श्रीमती ललिता कावरे, कुमारी प्रिया सोनेकर, कुमारी प्रज्ञा कसार्, श्रीमती रंजीता राय, श्रीमती सुनीता बिसेन, श्रीमती पामिनी बिसेन, श्रीमती कोकिला बिसेन, श्रीमती किरण बल्हेरिया, कुमारी सौम्या खाबरगड़े, श्रीमती इंदु गौतम, श्रीमती भुनेश्वरि ठाकुर, श्रीमती शीला चौधरी, श्रीमती निमेश्वरी बिसेन, विनम्र मेश्राम, निकेश सोनी, मोहित जायसवाल, देवाशीष मिश्रा, आधार मोदी, कैलाश दुल्हानी, निहाल मिश्रा, बीएमओ डॉक्टर कमलेश झोड़े, डॉ उमेश तुरकर मौजूद रहे।










































