आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अपराध और अपराधियों को लेकर पुलिस ने काम्बिंग गश्त अभियान छेड़ दिया है। ताकि भविष्य में गुंडा-बदमाशो और असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके। इसी कड़ी में गत 03 फरवरी की रात्रि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरे जिले के थाना और चौकियो में काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। जिसमें 5 राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और 182 पुलिसकर्मियों ने गश्त करते हुए 87 गिरफ्तारी और तामिल स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस बल ने 21 जिला बदर, 56 निगरानी बदमाश, 68 गुंड़े बदमाशो को चेक किया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीण थाना अंतर्गत जिला बदर कानून का उल्लंघन करते हुए जिला बदर का आरोपी 29 वर्षीय हैतराम उर्फ हेतु पिता चतुरदास सौलखे को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आगामी समय में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी










































