43 हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल

0

माध्यमिक शिक्षा मंडल वाशिम के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं का आगाज किया जा रहा है। जहां सोमवार 5 फरवरी से कक्षा 10वीं की, तो वही मंगलवार 6 फरवरी से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जाएगी।माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल से मिले निर्देशों के अनुसार इस परीक्षा को संपन्न कराने की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।जिसके तहत बोर्ड परीक्षा को नियमानुसार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थी विभिन्न प्रश्न पत्रों को हाल करेंगे। जिसकी तमाम तैयारियां रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पूर्ण की जा चुकी है। जहां जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुसार तमाम परीक्षा केंद्रों में रोल नंबर, बच्चों की बैठक की व्यवस्था, पानी पीने के इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाई गई है। बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को कक्षा दसवीं के विद्यार्थी 23,822 विद्यार्थी प्रश्न पत्र हल करेंगे। तो वही 6 फरवरी को कक्षा 12वीं के 19,665 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के 43000 से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होकर प्रश्न पत्र हल करेंगे।

यह है परीक्षा का शेड्यूल
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होंगी। तो वही कक्षा12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम सामान्य छात्रों के लिए 5 मार्च से 20 मार्च और प्राइवेट छात्रों के लिए 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित किये जाएंगे।यानी परीक्षा के साथ साथ प्रैक्टिकल परीक्षा भी सम्पन्न कराई जाएगी।

सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होंगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड की पराक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. कक्षा 10वीं औऱ कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी। साथ ही प्रैक्टिकल के सम्पन्न कराए जाएंगे

43 हजार से अधिक बच्चे देंगे परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 5 और 6 फरवरी से शुरू होने वाली कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए जिले में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 43 हजार से अधिक बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।इसमें कक्षा हाई स्कूल कक्षा दसवीं के 22,308 नियमित बच्चे, तो वही हाई सेकेंडरी स्कूल कक्षा 12वीं के 18,228 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। तो वहीं कक्षा दसवीं के 1514 स्वाध्यायी बच्चे और कक्षा 12वीं के 1437 स्वाध्यायी बच्चे भी नियमित विघार्थियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र हल करेंगे। इस तरह वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं की इस बोर्ड परीक्षा में 43,487 बच्चे शामिल होंगे।

कक्षा 10-12 वी का टाइमटेबल
एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइमटेबल के अनुसार कक्षा दसवीं परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी जिसमे 5 फरवरी को हिंदी औऱ उर्दू, 9 फरवरी को संस्कृत,13 फरवरी को गणित,15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर छात्रों के लिए) – पेंटिंग (केवल नेत्रहीन छात्रों के लिए) – संगीत,19 फरवरी को अंग्रेजी,22 फरवरी को विज्ञान, 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान,28 फरवरी को एनएसक्यूएफ की परीक्षा होंगी।

कक्षा 12 वी का टाइमटेबल
कक्षा 12 वी की परीक्षा 6 फ़रवरी से शुरू होंगी जहा 6 फरवरी को हिंदी,8 फरवरी को अंग्रेजी,12 फरवरी को भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यापार मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, वोकेशनल कोर्स (वीओसी) का प्रथम प्रश्न पत्र होंगा।तो वही 16 फरवरी को जीवविज्ञान,17 फरवरी को इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस,20 फ़रवरी को संस्कृत,21 फरवरी,को रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और कपड़ा,27 फरवरी को गणित,28 फरवरी को शारीरिक शिक्षा, एनएसएफक्यू, 29 फरवरी 2024 को राजनीति विज्ञान, 3 मार्च को भूगोल,क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन, एनोटोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ और 5 मार्च को उर्दू/मराठी की परीक्षा ली जाएगी।

लोकसभा चुनाव के चलते एक महापूर्व कराई जा रही एग्जाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है। जहां आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है।जिसके मुताबिक पिछले वर्षों की तुलना में इस बार 1 महीने पहले बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी रहती है वहीं चुनाव में स्कूलों को भी पोलिंग बूथ बनाया जाता है। जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओ को एक महा पूर्व ही संपन्न करने का यह फैसला लिया है।

तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है- उपाध्याय
कक्षा 10वीं,12वी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड से मिले निर्देशों के अनुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इन परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए जिले में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां रोल नंबर लिखकर कंप्लीट किया जा चुका है। कल से कक्षा दसवीं तो वहीं मंगलवार से कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा में नकल को रोकने और इन परीक्षाओं का संपादन नियमानुसार व शांतिपूर्वक संपन्न करने के तमाम इंतजाम किए गए हैं।कलेक्टर महोदय द्वारा उड़ान दस्ता टीम का गठन किया गया है।यह टीम भी इन परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here