परीक्षा में नकल करवाने वालों पर बरसाईं लाठी, संदिग्ध किए राउंडअप, हटाए जाएंगे केंद्राध्यक्ष

0

बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में दो दिन पहले 12वीं की परीक्षा के दौरान खोड़ के अशासकीय संत श्रीकैलाशगिरी केंद्र पर एक नकली परीक्षार्थी को दबोचा गया था। यहां केंद्रों के बाहर लोगों के जमघट व नकल की कोशिशों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा के दौरान खोड़ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।

पुलिस ने नकल करवाने के प्रयास में पहुंचे लोगों को काफी दूर तक खदेड़ा और पहाड़ी पर उमावि स्कूल के पास एक घर में छिपे बैठे कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए राउंड अप भी किया। इसके अलावा पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया सहित एसडीओपी प्रशांत शर्मा तीन घंटे तक केंद्र पर बैठे रहे। बैठक के दौरान परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों को देखते हुए एसडीएम समाधिया ने तीन केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को हटाने के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

नकलमुक्त परीक्षा का लक्ष्‍य

एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि हम नकलमुक्त परीक्षा करवाने के लिए केंद्र पर हर पेपर में पर्याप्त फोर्स तैनात करेंगे और किसी ने नकल करने या करवाने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ एफआइआर होगी। इधर डीईओ समर सिंह राठौर भी आज अपनी कार गांव के बाहर खड़ी करके बाइकों पर सवार होकर गलियों में होते हुए निरीक्षण के लिए केंद्रों पर पहुंचे ताकि माफियाओं को दल के पहुंचने की खबर तक न लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here