शहबाज शरीफ होंगे पीएम पद के उम्मीदवार, पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए मरियम का नाम

0

पाकिस्तान में आम चुनावों के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। एक चौंकाने वाले फैसला लेते हुए पीएमएल एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपने भाई शहबाज शरीफ का नाम आगे कर दिया। वहीं बेटी मरियम को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

नवाज शरीफ के इस निर्णय की जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने एक्स पर दी है। उन्होंने कहा, शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए और मरयम नवाज पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से नामित की गई हैं।

हमारी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है, इसलिए वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी। उनकी पार्टी पीएमएल-एन की सरकार का समर्थन करेगी लेकिन उसमें शामिल नहीं होगी। – बिलावल भुट्टो जरदारी, प्रमुख पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here