लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल तेज है। एक तरफ भाजपा की अगुवाई में मजबूत होता NDA है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDI गठबंधन है। हर पार्टी और हर नेता चुनाव से पहले अपना सुरक्षित ठोर ढूंढ रहा है। बयानबाजी भी खूब हो रही है। शक्ति प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां पढ़िए आज की सियासी खबर
एक दिन पहले लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में आते हैं, तो उनके लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है। शुक्रवार को जब मीडिया ने पूछा कि नीतीश कुमार वापस आते हैं तो क्या करेंगे? इस पर अब नीतीश का जवाब भी आ गया है।
नीतीश कुमार ने शनिवार को लालू यादव के बयान का जवाब दिया। बिहार के मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कौन क्या कहता है, इस चक्कर में मत पड़िए, हम भाजपा के साथ हैं और रहेंगे।










































