फिजिकल थानांतर्गत छत्री कॉलोनी में एक शादी समारोह के दौरान मीसाबंदी के पुत्र ने शराब के नशे में धुत्त होकर लगातार कई हर्ष फायर किए। हर्ष फायर के दौरान एक गोली दूल्हे के चाचा के कंधे को छूते हुए एक अन्य रिश्तेदार की छाती के आर-पार निकल गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को ग्वालियर रैफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि गोली स्टेज पर खड़े लोगों को लगी है और दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात छत्री कालाेनी में लल्लू कुशवाह की बेटी उषा की बारात लालमाटी कोठी नंबर 27 से आई थी। बरात में नवाब साहब रोड निवासी मीसाबंदी महेश गौतम का बेटा भारत गौतम भी शामिल हुए। बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो भारत गौतम ने कमर में लगी लायसेंसी 32 बोर की रिवाल्वर निकाली और हर्ष फायर करना शुरू कर दिए।
इसके बाद जब स्टेज पर वरमाला हो रही थी तो भारत गौतम ने खाना खाते हुए ही कुर्सी पर बैठे-बैठे तीन फायर किए। इनमें से एक फायर स्टेज पर खड़े दूल्हे के चाचा मानसिंह कुशवाह पुत्र बारेलाल कुशवाह के कंधे को छूते हुए वही पास खड़े एक अन्य रिश्तेदार प्रकाश पुत्र मांगीलाल कुशवाह की छाती में लग गई।
प्रकाश को गोली लगने के बाद शादी समारोह में सनसनी फैल गई। प्रकाश का ग्वालियर में सोमवार की सुबह आपरेशन किया गया है। पुलिस ने मौके से 32 बोर की रिवाल्वर की गोली भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि जिस रिवाल्वर से फायर किए हैं, वह भारत गौतम की नहीं है। वह रिवाल्वर उसके मीसाबंदी पिता की है। आरोपित फरार है।
बारात का नहीं था आमंत्रण, जबरन पहुंचा
दूल्हे के स्वजन हक्के कुशवाह की मानें तो भारत गौतम को वह पहले से जानते हैं। इसी किे चलते उसे मंडप का निमंत्रण पत्र भेजा गया था। उसे बारात का किसी भी प्रकार का कोई आमंत्रण नहीं था। इसके बावजूद वह जबरन बारात में आ गया और शराब के नशे में फायर कर दिया है। हक्के की मानें तो वह उसे बारात में लेकर नहीं आए थे। उनके अनुसार जब वह गोली चला रहा था तब भी लोगों ने उसे काफी समझाया और फायर करने से रोका भी था, परंतु वह नहीं माना।