भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में आकाश दीप का पदार्पण हुआ। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर उनको स्थान मिला है। आकाश दीप के करियर की शुरुआत नाटकीय रही।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की। पारी का दूसरा ओवर आकाश दीप को मिला। उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की।
आकाश दीप के दूसरे और इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में जो कुछ हुआ, उसकी चर्चा हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है। दरअसल, उस ओवर की दूसरी गेंद पर आकाश दीप ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली का ऑफ स्टम्प उखाड़ दिया। पूरी टीम खुशी से झूम उठी। आकाश दीप को भी लगा कि यह उनके टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत है, लेकिन बाद में वह गेंद नोबॉल निकली।