शनिवार की देर रात बालाघाट से गोंदिया रेल मार्ग स्थित नवेगांव से गोंगलई के बीच रेलवे पटरी मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच है।जिसके सिर में चोट के निशान मिले है। हालांकि मृतक व्यक्ति कौन है, कहां से आया था, और कहां का रहने वाला है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। वही उस अज्ञात व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है इसका भी फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है ।जिसकी जांच ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस द्वारा की जा रही है ।बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जब रेलवे ट्रैक पर पड़ा अज्ञात व्यक्ति का शव देखा, तो इसकी जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों को दी। काफी देर तक शव की शिनाख्त नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी नवेगांव पुलिस को जहां मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शव जिला अस्पताल पहुचाया। जहां मृतक की पहचान न होने और उसके परिजनों का पता न चलने के कारण अज्ञात शव जिला अस्पताल के मरच्यूरी कक्ष मे सुरक्षित रखवा दिया गया है। उधर पुलिस अज्ञात मृतक के परिजनों के बारे में पतासाजी कर रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से टकराने के कारण सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।