गर्मी का मौसम अपने प्रारंभिक चरण में है। ऐसे में अगर ग्रामीण जन पानी की समस्या से जूझ रहे है तो आगामी समय जब भीषण गर्मी का दौर आयेगा तो क्या होगा। इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत खापा में आया है। जहां १८ वार्डं में लगे आधे दर्जन से अधिक हेडपंप खराब अवस्था में है। वही कुछ हेडपंप से जंगरोधक पानी आ रहा है। जिससे ग्रामीणजन परेशान है जिन्होने इस बात की शिकायत ग्राम सरपंच से की है। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण लालचंद बिसेन ने बताया कि हमारे ग्राम खापा के अधिकांश हेडपंप खराब अवस्था में है। इसकी शिकायत हमने ग्राम सरपंच से की है। उन्होने विभाग को सूचित भी कर दिया है। गर्मी के मौसम में अगर नल जल योजना खराब हो जाये तो हम लोगों को इन्ही हेडपंप से अपनी प्यास बुझाना पड़ेगा। ऐसे में हेडपंपो का सुधार कार्य होना चाहिये। वही ग्रामीण शिवप्रसाद नेवारे ने बताया कि हमारे ग्राम में अधिकांश हेडपंप खराब अवस्था में है। जिनसे पानी नही आ रहा है। फिलहाल हमे नल जल योजना से पानी मिल रहा है मगर जब बिजली नही रहती तब हम लोग हेडपंप के पानी पर निर्भर रहते है। हम लोगों ने अपनी इस समस्या से सरपंच को अवगत करा दिया है जिन्होने हमे आश्वासन दिया है कि जल्द ही हेडपंप बनवाये जायेंगे ताकि ग्रामीण हेडपंप का पानी भी इस्तेमाल कर सके।
इनका कहना है –
इस संबंध में पद्मेश से चर्चा करते हुये ग्राम सरपंच देवीप्रसाद गौतम ने बताया कि ग्राम के कुछ हेडपंप से आयरन युक्त पानी आ रहा है। जिसे पीएचई विभाग ने बंद करवाया है हमारा प्रयास रहेगा की यह हेडपंप सुधर जाये ओर ग्रामीणों को शुध्द पानी मिले। फिलहाल हमारे ग्राम में नल जल योजना संचालित है इसलिये किसी प्रकार की परेशानी पानी संबंधी नही आ रही है।