खड़गे वाले बांस से मारपीट करने से दोनों भाई गम्भीर

0

रूपझर थाने की सोनेवानी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुलपा में दो भाई आपस में भीड़ गए और दोनों भाई ने एक दूसरे को खड़गे वाले बांस से मारपीट कर दिए। जिससे दोनों भाई पेट चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। 17 मार्च को 4:00 बजे करीब घटना लकड़ी काटने के विवाद को लेकर हुई। घायल दोनों भाई कमलसिंह पिता रूपसिंह पन्द्रे 50 वर्ष और महेश पिता रूपसिंह पन्द्रे 36 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश पन्द्रे तीन भाई है जिनमे महेश पन्द्रे और उसका बड़ा भाई कमलसिह पन्द्रे अपने परिवार के साथ एक ही घर में एक साथ रहते हैं और दोनों भाई अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। महेश पन्द्रे के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं और कमलसिह पन्द्रे के परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं। मंझला भाई जीतलाल पन्द्रे बाहर रहता है। बताया गया की 17 मार्च को 4:00 दोनों भाई शराब पिए हुए थे। इस दौरान कमल सिंह पन्द्रे अपने घर के लिए लकड़ी काट रहा था तभी वहां पर महेश पन्द्रे आया और उसने अपने बड़े भाई कमल सिंह को बोला कि तेरे को दूसरा काम बताया था ।वह काम नहीं किया और लकड़ी काट रहा है। तब कमलसिह पन्द्रे ने उसे बोला की लकड़ी काटना भी बहुत जरूरी है। इसी बात को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद हो गया और दोनों खड़के वाले बांस से एक दूसरे को मारपीट करने लगे ।दोनों भाई के पेट में बस का खगड़ा घुसने से दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए।। परिवार वालों द्वारा बीच बचाव करने के बाद गंभीर रूप से घाट दोनों भाई को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों भाई को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने घायल दोनों भाई का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रूपझर भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here