ईसाई मिशनरी द्वारा लालबर्रा के ग्राम खारी में दो दिवसीय चंगाई सभा का आयोजन किया गया है 19 से 20 मार्च तक होने वाले आयोजन के शुरू होने की पूर्व ही,यह आयोजन विवादों से जुड़ गया है। जहां इस आयोजन को अब धर्मांतरण के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जहां विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय ग्रामीणों ने चंगाई सभा के इस आयोजन को हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाला आयोजन बताया है। जहां उन्होंने आयोजकों पर तरह-तरह के प्रलोभन देकर हिंदू धर्म के लोगों को इस आयोजन में शामिल होने और धर्मांतरण के लिए उन्हें आमंत्रित करने का आरोप लगाया है। जिस पर रोक लगाई जाने की मांग करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के साथ विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियो सदस्यों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम खारी में आयोजित चंगाई सभा की परमिशन को रद्द करने की मांग की है। वही शांति प्रिर्य तरीके से मांग पूरी न होने पर आक्रामक तरीके से इसका विरोध किए जाने की चेतावनी दी है।
धर्म मे शामिल करने दिया जा रहा प्रलोभन
बताया जा रहा है जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खारी में चंगाई सभा का 2 दिवसीय अयोजन किया गया है।जिसमे हिन्दु धर्म के कुछ युवाओं को ईसाई मिशनरी ने धर्म परिवर्तन का प्रलोभन और रोगो से मुक्ति का दावा कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया।जिसकी जानकारी के बाद विहिप अध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा ने हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारियों और लालबर्रा के खारी निवासी युवकों के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर धर्मांतरण को लेकर आयोजित चंगाई सभा को रद्ध किए जाने और धर्म परिवर्तन के लिए लोगों के घर-घर जाकर उन्हें दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
हमे प्रलोभन देकर बुलाया जा रहा है- युवक
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ज्ञापन सौपने एसपी कार्यालय पहुंचे ग्राम खारी निवासी तपेश गौतम और शरद ने सँयुक्त रूप से बताया की कुछ लोग, उनके घर आए और उन्हें प्रलोभित करके और रोगों से मुक्ति का दावा करते हुए पर्चे दिए और उन्हें चंगाई सभा में पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने बताया की वह धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहते है।इसलिए इसकी शिकायत करने बालाघाट आए है
तो आक्रामक तरीके से करेंगे विरोध- यज्ञेश
वही ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान विश्व हिंदू परिषद संगठन अध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा ने बताया कि आगामी दो दिनो में ईसाई मिशनरी के आध्यात्मिक सत्संग समारोह के नाम से ईसाई मिशनरी लालबर्रा के खारी में चंगाई सभा करने जा रहे है। जिसमें प्रदेश के अनेक जिलो सहित दूसरे राज्यो से लोग आ रहे है। हमे जानकारी लगी है कि उन पर धर्म परिवर्तन के अपराध दर्ज है। जिसे देखते हुए चंगाई सभा को रद्ध किया जाए और मामले की जांच की जाए। उन्होंने आगे बताया कि हमें पता चला है कि जो लोग चंगाई सभा आयोजन के लिए आ रहे है उनके कार्यकर्ता घर-घर घूमकर लोगो को हिन्दु देवी-देवताओ के बारे में गलत तरीके से भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। जिस पर रोक लगानी चाहिए।उन्होंने आगे बताया कि खारी में आयोजित चंगाई सभा को लेकर पूरा गांव खिलाफ में है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति घटित हो सकती है। जिसे देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से हिन्दुवादी संगठन चंगाई सभा का विरोध कर रहा है, और इस पर रोक नहीं लगी तो इसका पुरजोर व आक्रामक तरीके से विरोध किया जाएगा।










































