हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोठियाटोला पोडारदंड नाला समीप 28 जनवरी को एक चौपहिया वाहन की ठोस से गंभीर रूप से घायल हुए कोठियाटोला निवासी महेश पिता अजाब सिंह मरकाम की मौत हो गई थी।इस मामले में हट्टा पुलिस द्वारा अब तक चौपहिया वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए मृतक के पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन सौपकर उक्त चौपहिया वाहन को जप्त कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।जिन्होंने कई बार मामले की शिकायत करने पर भी हट्टा पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन के माध्यम से उन्हें इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई है।