Air Pollution: प्रदूषण से NCR के सभी बड़े शहर ‘डार्क रेड जोन’ में पहुंचे, सांस लेना हुआ मुहाल

0

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से बहुत बुरा हाल बना हुआ है, आसपास के इलाकों में पराली जलने और हवा का बहाव कम होने के बाद यहां में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) की हालत काफी खराब हो गई है। एनसीआर (NCR) के सारे प्रमुख शहर शनिवार को ‘डार्क रेड जोन’ (Dark Red Zone) में पहुंच गए।

प्रदूषण मापने वाले ऐप के अनुसार, शनिवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 466 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में 414, नोएडा में 461, फरीदाबाद में 449, दिल्ली में 437, बल्लभगढ़ में 431 और गुरुग्राम में 456 दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here