अमेजन की रिपब्लिक डे सेल (Amazon Republic Day Sale) की शुरुआत आज से हो गई है। कंपनी की यह सेल 20 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक रहेगी। जहां कस्टमरों अच्छे डिस्कांउट का फायदा उठा सकते हैं। अमेजन सेल (Amazon Sale) में स्मार्टफोन पर अच्छी ऑफर्स मिल रहे हैं। फोन में 40% तक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही एसबीआई क्रेडिड कार्ड, बजाज ईमआई कार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंड मिल रहा है। Amazon Repulic Day Sale में Oneplus 8T डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 40,499 रुपए है। वहीं Samsung Galaxy S21 सीरीज में भी डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं शियोमी के नए फोन Mi 10i को भी सेल में कम दाम में खरीदा जा सकता है।
अमेजन सेल में सेमसंग ग्रेलेक्सी M51 पर भी अच्छा ऑफर मिल रहै। 24,999 रुपए के इस स्मार्टफोन को कस्टमर 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन सेल में Redmi Note 9 Pro Max पर भी ऑफर मिल रहा है। साथ ही सेल में Lava z सीरीज फे फोन पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। लावा के स्मार्टफोन 6,999 रुपए से शुरू होंते हैं।