कुछ समय पहले ही बिग बॉस 17 खत्म हुआ है। शो के इस सीजन को मुनव्वर फारूकी ने जीता है। ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 17 की सेकेंड रनर अप मनारा चोपड़ा ने मीडिया के साथ बातचीत की है। मनारा ने एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि वे विक्की को मैसेज करने में काफी झिझक रही हैं। पहले भी अंकिता ने उन्हें विक्की और उनके बीच प्रॉब्लम के कारण फटकार लगाई है।
अंकिता के कारण झिझक रहीं मनारा
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर में मनारा और विक्की की दोस्ती पर काफी सवाल उठाए थे। दोनों का क्लोज आना अंकिता को पसंद नहीं आया। मनारा चोपड़ा ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बिग बॉस 17 और इसके कंटेस्टेंट को लेकर कई बातें की। मनारा ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी दोस्ती बहुत नार्मल थी, लेकिन अगर किसी को कोई समस्या है और वे मुझे इसके बारे में बता भी नहीं रहे हैं, तो मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई समस्या है। मैं बहुत उलझन में थी। अगर दो बातूनी लोग आपस में बातचीत करें, तो वे बातें करते रहेंगे। इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।”