नई दिल्ली. Apple इसी महीने iPhone 13 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि iPhone 13 सीरीज में चार फोन होंगे और वो iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max हैं. आईफोन हमेशा से ही महंगे होने के लिए चर्चा में रहता है. इस बार भी iPhone 13 सीरीज कीमत की वजह से चर्चा में हैं. पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन की कीमत कम होगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि फोन काफी महंगा होगा. आइए जानते हैं नई रिपोर्ट में क्या कहा गया है…
इस वजह से ज्यादा हो सकती है कीमत
DigiTimes की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 की कीमत iPhone 12 की तुलना में ज्यादा हो सकती है. दरअसल, टेक दिग्गज अपने सप्लायर TSMC से चिप प्रोडक्शन की बढ़ती कीमत की भरपाई के लिए iPhone 13 की लागत बढ़ाने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2022 तक ‘एडवांस्ड और मैच्योर प्रोसेस टेक्नोलॉजी’ के लिए कीमत को 20% तक बढ़ा सकता है. फिलहाल रिपोर्ट में ये साफ नहीं किया गया है कि iPhone की कीमत कितनी बढ़ सकती है.
पहले बताया था iPhone 12 जितनी ही होगी कीमत
iPhone 12 में पहली बार 5G सपोर्ट दिया गया था और इस बार iPhone 13 सीरीज नए अपग्रेड्स के साथ आएगा. एनालिस्ट की ओर से ये पहले ये अनुमान लगाया गया था कि नए iPhone की कीमत iPhone 12 की कीमत के आपसास रखी जा सकती है. फिलहाल, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. iPhone 12 के जरिए कंपनी को अच्छा मुनाफा भी हुआ था. ऐसे में कीमत इसी के आसपास रखी जा सकती है.
संभावना ये भी है कि कंपनी iPhone 13 की कीमत कम भी रख सकती है. जैसा कि साल 2020 में गूगल ने Pixel 5 और सैमसंग ने Galaxy S20 FE के साथ किया था. लेकिन, जो रिपोर्ट फिलहाल सामने आई है, उससे यही लग रहा है कि iPhone 13 सीरीज कीमत के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.