Apple लाने वाला है नया Mac, बदलाव जानकर रह जाएंगे दंग, जानें क्या होगी खासियत

0

Apple ने बीते कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट में बहुत बदलाव किए हैं। इसमें डिवाइस के साइज में भी बदलाव देखने को मिला है, एक बार फिर ऐपल डिवाइस के साइज में बदलाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन अब ये बदलाव iPhone में नहीं बल्कि Mac में देखने को मिलेगा। इसको लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि Apple की तरफ से सबसे छोटा Mac लॉन्च होने वाला है।

Apple Mac Mini में M4 और M4 Pro चिप्स मिलने वाली है। 2010 के बाद पहली बार ऐसा होने वाला है जब ये बदलाव Mac में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो Mac Mini बिल्कुल Apple टीवी जितना होने वाला है। अभी ऐपल टीवी 1.4 इंच के साथ आता है। हालांकि इससे थोड़ा बड़ा भी हो सकता है। इसमें एलुमिनियम शेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस पर काम कर रहे लोगों को कहना है कि Mac Mini बिल्कुल iPad Pro होने वाला है जो छोटे बॉक्स में आने वाला है।

ऐपल ने पावर केबल और HDMI पोर्ट के साथ Type-C पोर्ट भी चेक किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये डिवाइस दो वर्जन में उपलब्ध होने वाला है। इसमें M4 चिप, M4 Pro Chip भी होने वाली है। दोनों ही चिप का इस्तेमाल iPad में किया जा चुका है। इसके साथ ही सामने आया है कि कंपनी इस महीने ही बेस मॉडल की शिपमेंट शुरू कर सकती है। जबकि हाई-एंड मॉडल खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इसके अक्टूबर तक आने की उम्मीद है। ये पहली बार है जब ऐपल की Mac लाइनअप आ रही है और इसमें M4 चिप होने वाली है। इस साल ऐपल की तरफ से iPhone 16 सीरीज भी आने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here