कांग्रेस पार्षद दल की बैठक बुधवार को पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार के निवास में आहूत की गई जो लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे, बैहर विधायक संजय उइके एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार के प्रमुख उपस्थिति में हुई। बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा समस्त नवनिर्वाचित पार्षद गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगरपालिका बालाघाट में कांग्रेस पार्षद दल का नेता चुने जाने को लेकर चर्चा की गई। विचार विमर्श किये जाने के उपरांत वार्ड नंबर 2 के पार्षद योगराज कारो लिल्हारे को कांग्रेस पार्षद दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए नगरपालिका चुनाव के समन्वयक अनुराग चतुरमोहता ने बताया कि नगरपालिका बालाघाट में जो कांग्रेसी पार्षद चुने गए। उन सभी कांग्रेस पार्षद दल की बैठक यहां रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और वार्ड नंबर 2 के पार्षद कारो लिल्हारे को कांग्रेस पार्षद दल का नेता चुना गया है, सभी पार्षद गण कारो लिल्हारे के नेतृत्व में कार्य करेंगे। बैठक के दौरान मौजूद कांग्रेसियों में श्याम पंजवानी, सफकत खान, अनिल सोनी, राजेश ठाकुर, रामभाऊ पंचेश्वर सहित पार्षद गण मौजूद रहे।
दायित्व का पूरी जवाबदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा – कारो लिल्हारे
वही चर्चा करने पर कांग्रेस पार्षद दल के नेता कारो लिल्हारे ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है इस दायित्व का पूरी जवाबदारी के साथ उनके द्वारा निर्वहन किया जाएगा। कांग्रेस के सभी पार्षद मिलकर अपने वार्डो के विकास के लिए तथा पूरे शहर के विकास के लिए काम करेंगे, हनुमान चौक में पानी निकासी नहीं होने की बहुत बड़ी समस्या है इसको लेकर कार्य करेंगे साथ ही नगरपालिका भ्रष्टाचार मुक्त हो इस दिशा में भी काम किया जाएगा।











































