Bank Locker में पैसे रखें हैं तो चेक करते रहें, यहां दीमक खा गई 2 लाख रुपए, देखें Video

0

बडोदरा। आमतौर पर लोग बैंक के लॉकर में रखे हुए पैसे, गहने या जरूरी कागजात को सुरक्षित समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। यदि आप भी बैंक लॉकर में किसी चीज सुरक्षित समझने की भूल कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि गुजरात में बैंक ऑफ बड़ोदरा की एक शाखा में अजीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि बैंक लॉकर में रखी हुए चीज भी सुरक्षित नहीं है और समय-समय पर इसकी भी जांच करते रहना चाहिए। दरअसल बैंक ऑफ बडोदरा में बैंक लॉकर में रखे हुए दो लाख रुपए को दीमक चट कर गई। ग्राहक ने जब अपना बैंक लॉकर खोला तो उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि लॉकर में इतना सुरक्षित रखने के बाद भी उसके पैसों का ये हाल हो जाएगा।

Updated: | Tue, 26 Jan 2021 10:06 AM (IST)

Bank Locker में पैसे रखें हैं तो चेक करते रहें, यहां दीमक खा गई 2 लाख रुपए, देखें Video
Bank Locker बैंक लॉकर में दीमक द्वारा चट कर दिए गए 2 लाख रुपए के क्या हाल हुए हैं। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

बडोदरा। आमतौर पर लोग बैंक के लॉकर में रखे हुए पैसे, गहने या जरूरी कागजात को सुरक्षित समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। यदि आप भी बैंक लॉकर में किसी चीज सुरक्षित समझने की भूल कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि गुजरात में बैंक ऑफ बड़ोदरा की एक शाखा में अजीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि बैंक लॉकर में रखी हुए चीज भी सुरक्षित नहीं है और समय-समय पर इसकी भी जांच करते रहना चाहिए। दरअसल बैंक ऑफ बडोदरा में बैंक लॉकर में रखे हुए दो लाख रुपए को दीमक चट कर गई। ग्राहक ने जब अपना बैंक लॉकर खोला तो उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि लॉकर में इतना सुरक्षित रखने के बाद भी उसके पैसों का ये हाल हो जाएगा।https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.436.0_en.html#goog_853247162PlayvolumeTruvid00:08AdXhttps://www.youtube.com/embed/zJOPF4SMhSU

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बडोदरा के रहने वाले कुतुबुद्दीन देसारवाल के साथ हुई इस घटना के बाद वह सदमे में है। लॉकर में रखे उनके दो लाख रुपए अब किसी काम के नहीं रह गए हैं। बैंक ऑफ बडोदरा की ये ब्रांच गुजरात के बडोदरा शहर के प्रतापनगर में स्थित है। अब कुतुबुद्दीन ने बैंक के लॉकर में रखे रुपए पर दीमक लग जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बैंक मैनेजर को शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही उन्होंने मांग की है कि उसके नुकसान की भरपाई की जाए और उसे पूरे दो लाख रुपए लौटाए जाएं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बैंक लॉकर में दीमक द्वारा चट कर दिए गए 2 लाख रुपए के क्या हाल हुए हैं। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि दीमकों ने दो लाख रुपए के नोटों को कैसे छलनी छलनी कर दिया है। वीडियो में कुतुबुद्दीन बता रहे हैं कि कैसे उनकी यह पूंजी बरबाद हो गई।

बैंक कर्मचारियों की लापरवाही उजाकर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बैंक लॉकर में दीमक द्वारा चट कर दिए गए 2 लाख रुपए के क्या हाल हुए हैं। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि दीमकों ने दो लाख रुपए के नोटों को कैसे छलनी छलनी कर दिया है। वीडियो में कुतुबुद्दीन बता रहे हैं कि कैसे उनकी यह पूंजी बरबाद हो गई।

बैंक कर्मचारियों की लापरवाही उजाकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here