Bhopal Railway News: हबीबगंज विश्वस्तरीय सुविधा वाला स्टेशन कब तक बनेगा, कल देखेंगे रेलवे जीएम

0

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं वाला विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है। स्ट्रक्चर से जुड़े सभी काम 100 फीसद पूरे हो चुके हैं। पार्किंग एरिए को विकसित करने और फिनिसिंग समेत अन्य छोटे काम बाकी है। ये काम कब तक पूरे हो जाएंगे, इसका जायजा लेने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक (जीएम) शैलेंद्र कुमार सिंह बुधवार हबीबगंज आएंगे। वे बचे कामों का जायजा लेंगे। हबीबगंज विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला अपनी तरह का देश में पहला स्टेशन होगा। इसका विधिवत लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या रेलमंत्री पीयूष गोयल कर सकते हैं। यह लोकार्पण कार्यक्रम दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकता है। इस वजह से रेलवे ने काम को तय डेडलाइन से पूर्व पूरा कराने में ताकत झोंक दी है। जीएम का दौरा भी इसी से जुड़ा है हालांकि वे अन्य कामों और रेल खंडो का भी निरीक्षण करेंगे।

दरअसल, हबीबगंज स्टेशन को निजी भागीदारी के तहत पुन: विकसित किया जा रहा है। यह काम बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है। इस पर यात्रियों को एयर कॉन्कोर, 36 मीटर ऊंची बिल्डिंग में रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा, मेडिकल स्टोर, सिनेमा आदि की सुविधा दी जानी है। प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए लिफ्ट, ट्रेवलेटर, स्केलेटर लगाए जा रहे हैं। दो अंडर ग्राउंड सब-वे बना दिए हैं। इन्हें यात्रियों के लिए चालू भी कर दिया है। सूचनाओं के लिए बड़ी स्क्रीन वाले आधुनिक डिस्प्ले लगा दिए हैं। यह काम नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन (आइआरएसडीसी) करवा रहा है। इस काम को मार्च 2021 तक पूरे करने की डेडलाइन है। अब रेलवे इस काम को उक्त डेडलाइन से पहले पूरा कराने की कोशिश में जुटा है, क्योंकि इसकी वास्तविक डेडलाइन जुलाई 2019 थी जो कि निकल चुकी है।

यात्रियों को ये सुविधाएं बाद में मिलेंगी

होटल, शॉपिंग मॉल, अस्पताल और कार्पोरेट ऑफिस काम्प्लेक्स की सुविधा बाद में मिलेगी। स्टेशन परिसर में ही ये सुविधाएं मिलेंगी। डेवलपर ने कार्पोरेट ऑफिस काम्प्लेक्स बना लिया है। अस्पताल, होटल और शॉपिंग मॉल के लिए बिल्डिंग बनाने का काम भी जारी है।

जीएम यह भी देखेंगे

– भोपाल-इटारसी रेलमार्ग पर बरखेड़ा से बुदनी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। यह घाट सेक्शन वाला रेलखंड है। इसमें तीसरी रेल लाइन का जल्दी निर्माण बहुत जरूरी है, क्योंकि ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होता है। इस क्षेत्र में चल रहे कामों का जीएम निरीक्षण करेंगे।

– हबीबगंज स्थित ट्रैक मशीन डिपो भी जाएंगे। साथ ही हबीबगंज यार्ड में पिट लाइन बन रही है, जो स्वचलित होगी। इसमें बिना इंसानों के ट्रेन बोगियों की बाहर से धुलाई होगी। जीएम इन कामों का भी निरीक्षण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here