Bhopal Rewa Special Train: भोपाल-रीवा नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, टाइमिंग से लेकर स्टॉप तक, जानें सब कुछ

0

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया। यह सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस ट्रेन सेवा को शुरू करने का प्राथमिक उद्देश्य भोपाल और रीवा के बीच यात्री कनेक्टिविटी को बढ़ाना है, जो न केवल यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि दोनों शहरों के आर्थिक, सामाजिक, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास में भी योगदान देगा।

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि इस ट्रेन से गंभीर मरीजों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं की प्रदेश की अन्य जगहों से कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी और विष्णु खत्री मौजूद थे।

इन स्टेशन के लोगों को फायदा

इस ट्रेन के प्रारंभ होने से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना के निवासियों को भोपाल और रीवा के बीच यात्रा करने के लिए अतिरिक्त रेल सुविधा उपलब्ध हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नई ट्रेन सेवा का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

शनिवार और रविवार को चलेगी ट्रेन

ट्रेन नंबर 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात 11:00 बजे भोपाल स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। लगभग 10 घंटे 15 मिनट की यात्रा के बाद ट्रेन अगले दिन सुबह 09:15 बजे अपने गंतव्य रीवा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी यात्रा पर, ट्रेन संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रात 10:30 बजे रीवा स्टेशन से शुरू होगी।

रीवा से वापस आते हुए लेगी इतना समय

रीवा से वापस भोपाल आते हुए ट्रेन समान मार्ग से गुजरेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रा में लगभग 9 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा और ट्रेन अगले दिन सुबह 8:05 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here