Bhuj: The Pride of India में एक्टिंग करने के लिए मंदसौर के पुलिस टीआई को आया था आफर

0

Bhuj: The Pride of India। बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि मंदसौर के वायडी नगर थाने के टीआई जितेंद्र पाठक को खाकी वर्दी की ड्यूटी के अलावा फिटनेस, ट्रेवलिंग, कुकिंग, डांस, गार्डनिंग के अलावा एक्टिंग का भी शौक रहा है। हालांकि पुलिस की नौकरी के चलते वे इन सभी शौक को कम ही समय दे पाते हैं। पर अभी कुछ ही समय पहले टीआई पाठक को अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अच्छा रोल आफर हुआ था, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दूधिया ने तो टीआई पाठक को लेटर भी भेजा था लेकिन व्यक्तिगत कारणों से टीआई इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।

डायरेक्टर अभिषेक दूधिया ने टीआई पाठक को कुछ समय पहले भेजे पत्र में उल्लेख किया था कि मैं आपसे मिल चुका हूं और आपका हुनर जानता हूं। मैं आपको मलअपकमिंग फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ के लिए अच्छा रोल ऑफर करता हूं। आपके अंदर छुपे टेलेंट को इस फिल्म में अवसर देना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि आप शासकीय सेवा में हैं। यदि आप संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्त कर लेते हैं तो हम इस प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं, हालांकि टीआई पाठक निजी कारणों से इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।

टीआई पाठक ने फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर को संदेश भेजा कि आपके द्वारा इस फिल्म का एक्सीलेंट डायरेक्शन किया गया। सुपरब मूवी। मैनें व्यक्तिगत कारणों के चलते अवसर मिस कर दिया। टीआई पाठक ने इस समूचे विषय को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इमोजी भी शेयर की।

बेटे को नेशनल खिलाने ले जाना जरूरी समझा

टीआई जितेंद्र पाठक ने बताया कि फिल्म निर्देशक अभिषेक दूधिया ने भुज में काम करने का आफर दिया था तब रोल क्या होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। हां पर कोई आर्मी ऑफिसर का ही रोल करने को मिलता। चूंकि उस समय मेरे बेटे को नेशनल खिलाने कोपरगांव ले जाना था। इसलिए मैंने भी वहां जाना जरूरी समझा।

कामेडी फिल्म दिमाग का दही कर दिया

naidunia

जितेंद्र पाठक मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा की कामेडी फिल्म ‘दिमाग का दही कर दिया’ में भी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। इसमें ओम पुरी, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी शामिल थे। इसके अलावा एक वेब सीरीज में भी जितेंद्र पाठक काम कर चुके हैं जो अभी रिलीज होने वाली है।

naidunia

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है भुज : द प्राइड आफ इंडिया

भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया एक भारतीय युद्ध एक्शन फिल्म है, जो अभिषेक दूधिया द्वारा निर्देशित, सह-निर्मित और लिखित ऐतिहासिक सच्ची घटनाओं पर आधारित है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज में पदस्थ भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है। युद्ध के समय पाकिस्तानी सेना द्वारा भुज में स्थित वायु सेना के एयरबेस को नष्ट कर दिया तब। तब वहां के इंचार्ज विजय कर्णिक ने अपनी टीम और 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से एक रात में वायुसेना के एयरबेस का पुनर्निर्माण किया था। फिल्म में अजय देवगन के रूप में कर्णिकके साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और प्रणिता सुभाष भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here