बिग बॉस 15 के आखिरी पल अब काफी नजदीक आ चुके हैं और अब से कुछ घंटों के बाद इस शो के सीजन-15 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने जा रहा है। Bigg Boss 15 Grand Finale का विजेता कौन होगा और किसके हाथों में ट्रॉफी होगी, इसका खुलासा कल 30 जनवरी को सबके सामने होगा। गौरतलब है कि करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, रश्मि देसाई, प्रतीक सहजपाल टॉप 6 में हैं और इन सभी में से कोई एक कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 की ट्रॉफी का विजेता होगा। यहां आप Bigg Boss 15 Grand Finale की संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
दो हिस्सा में प्रसारित होगा Bigg Boss 15 Grand Finale
Bigg Boss 15 Grand Finale को दो भागों में टेलीकास्ट किया जाएगा। पहला पार्ट 29 जनवरी यानी आज ही प्रसारित किया जाएगा। वहीं दूसरी भाग रविवार 30 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा। दर्शक कलर्स टीवी पर बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं। इस शो का प्रसारण रात 8 बजे किया जाएगा। इसके अलावा फिनाले एपिसोड को VOOT ऐप पर शाम 7:30 बजे लाइव देखा जा सकता है।
50 लाख रुपए होगी पुरस्कार की राशि
Bigg Boss 15 Grand Finale के विजेता को 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ एक शानदार ट्रॉफी भी मिलेगी। शुरुआती दिनों में टास्क के दौरान घरवालों ने इसे जीरो कर दिया, हालांकि बाद में बिग बॉस ने कई मौके दिए, जिसके बाद घर वाले इस इनामी रकम को वापस पाने में कामयाब रहे।
Bigg Boss 15 Grand Finale में इस बार ये है खास
Bigg Boss 15 Grand Finale की ट्रॉफी बेहद आकर्षक है, जिसका अनावरण गौहर खान ने कुछ दिन पहले शो में किया था। ट्रॉफी का डिज़ाइन एक पक्षी के पंख के आकार में है और यह सुनहरे रंग का है, जिसमें बड़े अक्षरों में ‘विजेता-बिग बॉस 15’ लिखा हुआ है।
पहले जीत चुके विजेता भी होंगे शामिल
Bigg Boss 15 Grand Finale में पहले जीत चुके विजेता श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया, रुबीना दिलेक भी शामिल होंगे। इसके अलावा शो में शहनाज गिल बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देंगी।










































