Bigg boss OTT में चल रही लव स्टोरी का दौर, Raqesh Bapat के साथ Shamita Shetty ने किया बेड शेयर

0

Bigg boss OTT पर दर्शकों की हमेशा नजर बनी रहती है, और फिलहाल यहां पर इस समय लव स्टोरी का दौर चल रहा है। जिसको देखो वही रोमांस के अंदाज में नजर आ रहा है। बिग बाॅस के घर से आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट चले गए हैं। अब घर में चार जोड़ियां और दिव्या अग्रवाल बचे हैं और इनके पास फिलहाल कोई पार्टनर नहीं है। वहीं अगर प्यार के मामले में चर्चित जोड़ी की बात करें तो सबसे पहले नाम शमिता शेट्टी और राकेश बापट का आता है। दोनो की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसन्द आ रही है और दोनो ही एक दूसरों के रिश्ते पर खुलकर चर्चा कर रहे हैं।

इस घर में ये लव स्टोरी इस कदर आगे बढ़ गई है कि शमिता ने राकेश के साथ बेड ही शेयर कर लिया। जी हां बीते एपिसोड की ही बात है, जब सनी लियोनी जैसे ही घर से गईं तो शमिता शेट्टी और राकेश बापट को एक ही बेड पर लेटा हुआ देखा गया। इस दौरान राकेश बापट शमिता का हाथ पकड़ कर बातें करते हुए भावुक होकर कहने लगे कि आज का ही वो दिन था जब उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया था। यहां पर उनका कहना था कि उस फैसले के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उसी समय शमिता ने उनसे पूछा कि क्या ये पाॅजिटिव बदलाव था। इस पर राकेश ने जवाब दिया कि पूरी तरह से तो पाॅजिटिव बदलाव नहीं था। इस फैसले ने उन पर बहुत असर डाला। शमिता ने ये सब सुनने के बाद कहा कि अगर वो इस विषय पर आगे बात करना चाहते हैं तो यहां से निकलने के बाद कर सकते हैं।

राकेश और समिता का एक साथ बेड पर सोना दर्शकों के लिए मनोरंजक तो था ही लेकिन कई सवाल भी मन में पैदा हो रहे थे, जिसकी सफाई देते हुए शमिता ने स्पष्ट किया था कि राकेश को थोड़ा परेशान देखकर उन्होंने राकेश से कहा था कि वह उनके बगल में सोना चाहती है। इस दौरान मजाक करते हुए अभिनेत्री ने यह भी कह दिया था कि वह उनके सेक्शन पर अंगूठा न रखें। राकेश के साथ सोने की बात पर शमिता शेट्टी ने सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ इसलिए राकेश के साथ सोना चाहती हैं क्योंकि वो आज थोड़ा उदास हैं। इस बात को सुनने के बाद राकेश बापट रोमांटिक अंदाज में कहते हैं कि अगर ऐसा है तो उनकी इच्छा हे कि वो हर रोज उदास रहें।

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी कहती हैं कि लंबे समय से उन्होंने कुछ भी ऐसा फील नहीं किया है। आगे वह कहती हैं कि ‘‘मैं उनके साथ बाहर भी रहना चाहती हूॅं, मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर हूॅं कि मुझे किसी शख्स में क्या नहीं पसंद है। किसी के साथ जिंदगी गुजारना कोई मजाक नहीं है। मैं सब कुछ स्वाभिक तरीके से चाहती हूॅं और चढ़ते प्यार के खुमार को महसूस करना चाहती हूॅं। लोग उम्र देखकर प्रैक्टिकल होने की बात कहते हैं लेकिन मैं ऐसी नहीं हूँ।’’ राकेश बापट के साथ अपने तालमेल पर शमिता शेट्टी ने ये बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here