Bigg Boss OTT विनर एल्विश यादव के खिलाफ FIR, रेव पार्टी में बरामद किए 5 कोबरा सांप

0

बिग बाॅस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। अब वे एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से वे जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच की जा रही है। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फाॅर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है।

जिंदा सांपों के साथ किया वीडियो शूट

गौरव गुप्ता का कहना है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सापों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही वे गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। बताया गया है कि विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नाम के एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को शिकायतकर्ता ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here