बीना । मंगलवार को बीना रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस के ए1 कोच में यात्रा कर रहा एक युवक मिर्गी आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर में चोट लगने से खून बहने लगा, वह लगभग 40 मिनट तक वहीं पर तडपता रहा। इस दौरान रेलवे से कोई मदद नहीं मिल सकी। घायन व्यक्ति को तडपता देख सहयात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और ट्रेन का रोके रखा। बहुत देर तक लोगों के कहने के बाद भी किसी ने अटेंड नहीं किया। लगभग एक घंटे तक स्टेशन पर यह ट्रेन रुकी रही। बहुत देर बाद रेलवे अस्पताल से डॉक्टर मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्थिति गंभीर होने के कारण युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद ही ट्रेन बीना से रवाना हो सकी। सह यात्रियों ने बताया कि यह अज्ञात युवक टायलेट जा रहा था, तभी अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से वह वहीं पर गिर गया। कभी देर तक वहीं पड़े रहने के कारण उसके सिर में चोट लगने से खून भी बहने लगा था। साथी यात्रियों ने मदद से लिए रेलवे स्टॉफ से संपर्क किया, लेकिन कभी देर के बाद भी उसकी सहायता करने कोई नहीं आया। बहुत समय बाद पुलिस मौके पर आई और उसकी मदद से घायल युवक को बीना के सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा। लगभग एक घंटे के घटनाक्रम के बाद कुशीगनर स्टेशन लखनऊ के लिए रवाना हुई।
सीअारपीएफ और आरपीएफ ने असंवेदनशीलता
यात्रियों ने जब सीआरपी और आरपीएफ के जवानों से युवक के इलाज के लिए कहा तो उन्होंने युवक को उठाया तक नहीं आैर वैसे ही छोड़ दिया, उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि थानेदार से बोलो, वह स्कार्ट से बात कर उसे उपचार दिलाएंगे।










































