Blast in Kabul: काबुल में मस्जिद के बाहर हुआ बड़ा धमाका, कई आम लोगों की मौत

0

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर जोरदार धमाका हुआ है। तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि काबुल में एक मस्जिद के बाहर हुए विस्फोट में कई नागरिक मारे गए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि विस्फोट काबुल में ईदगाह मस्जिद के प्रवेश द्वार के पास हुआ। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पहले ट्विटर पर कहा था कि ईदगाह मस्जिद में आज उनकी मां की फातिहा की नमाज अदा की जाएगी। कुछ घायलों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया है।

आज ही थी तालिबान ने ये घोषणा

यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घोषणा की है कि तकनीकी मुद्दों के समाधान के बाद तालिबान द्वारा देश के अधिग्रहण के बाद पहली बार काबुल हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरी तरह से चालू है। इससे पहले अगस्त माह के दौरान काबुल में हुए बम धमाके में कई अमेरिकी सैनिकों सहित कई लोगों की मौत हो गई थी। 31 अगस्त को संपन्न हुए अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना और अमेरिकी नागरिकों की वापसी के दौरान नष्ट की गई कई सुविधाओं के साथ हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here