Bollywood: बिंदास मूड में दिखीं अनुष्का शर्मा तो कार्तिक आर्यन ने शुरू की शूटिंग, जानें बॉलीवुड की बड़ी खबरें

0

जाह्नवी कपूर फिलहाल अपने बॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रही हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी शादी को लेकर भी बात की है। जाह्नवी का कहना है कि वह सिंपल और प्यारी शादी चाहती हैं जो 2 दिन में हो जाए। मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बैचलरेट पार्टी कैप्री में याच में हो, शादी तिरुपति में और मेहंदी-संगीत मयलापुर में हो। साथ ही जाह्नवी वेडिंग रिसेप्शन को जरूरी नहीं मानती हैं। साथ ही पति के रूप में जाह्नवी एक समझदार लड़का चाहती हैं ऐसे इंसान से वो अब तक नहीं मिली हैं।

मलाइका का नया फोटोशूट वायरल
मलाइका अरोड़ा अपने लेटेस्ट फोटोशूट में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। उन्हें Patrycja Kuwaja द्वारा डिजाइन किए गए गोल्ड और सिल्वर गाउन में देख सकते हैं। गाउन एक तरफ चमचमाती गोल्ड फॉयल जैसा लग रहा है। ऊपर का हिस्सा सिल्वर से बना एक बॉडीसूट है, जिसमें मलाइका का टोन्ड फिगर पूरी तरह से देखा जा सकता है। मलाइका अरोड़ा ने तस्वीरों के लिए जो पोज दिए हैं वो सचमुच अपने लुक से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। 

वेकेशन पर बिंदास लुक में दिखीं अनुष्‍का शर्मा
अनुष्‍का शर्मा इन दिनों लंदन में अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ हैं। अनुष्का शर्मा लगातार लंदन से तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं और अपने फैन्स को वेकेशन की अपडेट दे रही हैं। अब अनुष्का शर्मा की नई फोटोज सामने आई हैं जिसमें वो काफी फ्रेश दिख रही हैं। फोटोज में अनुष्‍का शर्मा ग्रीनरी के बीच खिलखिलाती दिख रही हैं। कैजुअल लुक में एक्ट्रेस काफी सिंपल और ब्यूटीफुल दिख रही हैं।

कार्तिक आर्यन ने शुरू की शूटिंग
कार्तिक आर्यन की झोली में एक साथ फिर से कई फिल्में आ गई है, उन्हीं में से एक फिल्म ‘फ्रेडी’ है। कार्तिक आर्यन ने अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 1 अगस्त को फिल्म के सेट से कार्तिक आर्यन नजर आए। शूटिंग की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कैमरे में कार्तिक आर्यन वर्सोवा जेट्टी में अपनी बाइक पर फिल्मी एंट्री करते हुए कैद हुए। शंशाक घोष के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘फ्रेडी’ कई ट्विस्ट्स से भरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here