Brock Lesnar vs John Cena Highlights: उठाकर पटका, एक ही झटके में भुर्ता बना दिया, ब्रॉक लेसनर ने यूं जॉन सीना को बच्चों की तरह हवा में उछाल दिया

0

नई दिल्ली: समरस्लैम 2025 की दूसरी रात हैरान कर देने वाले पल के साथ समाप्त हुई, जिसकी जॉन सीना के चाहने वालों ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी। माना जा रहा था कि जॉन सीना इस फाइट के बाद WWE के रिंग में फिर नहीं दिखेंगे, लेकिन ऐसा होते दिख नही रहा। WWE के उभरते सितारे कोडी रोड्स ने पहले जॉन सीना को एक भयानक स्ट्रीट फाइट में हराकर WWE चैंपियनशिप फिर से हासिल कर ली, जबकि इसके कुछ ही मिनटों बाद 16 बार के विश्व चैंपियन बॉक लेसनर की भयानक अंदाज में एंट्री हुई।

द बीस्ट ब्रॉक लेसनर की एंट्री और खौफ में आ गए जॉन सीना
दरअसल, फाइट के आखिरी में जॉन सीना टाटा-बायबाय बोल पाते कि तभी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ब्रॉक लैसनर का टाइटल ट्यून ‘द बीस्ट’ बज उठा और धूम-धड़ाके के साथ ब्रॉक लेसनर एंट्री गेट से बाहर निकले। उन्होंने 2023 के बाद पहली बार WWE में चौंकाने वाली वापसी की। एलिजिएंट स्टेडियम में लेसनर को देखते हुए सीना का चेहरा उतर गया था। रोड्स पहले ही रिंग से बाहर जा चुके थे तो सीना को अकेले द बीस्ट का सामना करना पड़ा।

ब्रॉक लेसनर ने जॉन सीना को हवा में उछालते हुए F-5 मूव से कर दिया चित
दुनिया के सबसे खतरनाक पहलवानों में से एक लेसनर ने रिंग में आते ही थके सीना की आंखों में आंखें डालकर पहले तो धमकाया, फिर बिना कुछ बोले ही उन्हें हवा में उछाल दिया। उन्होंने एक जबरदस्त F-5 मूव से जॉन सीना को रिंग में चित कर दिया। भीड़ पूरी तरह से दंग रह गई थी, जबकि सीना रिंग के बीचों-बीच बेसुध पड़े रहे। फैंस को इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी। इस सरप्राइज मोमेंट के लिए कोई स्टोरी लाइन प्लान नहीं की गई थी, न ही कोई ट्रेलर था और न ही कोई प्रोमो आया था।

कोडी रोड्स से हार के बाद इमोशनल हो गए थे जॉन सीना
रोड्स के साथ जबरदस्त फाइट के बाद सीना बिल्कुल थके हुए थे। रोड्स ने भी सीना को खूब धोया था। दोनों ने मैच के बाद एक इमोशनल मोमेंट भी शेयर किया, जब सीना ने रोड्स को खिताब सौंप दिया और कुछ फुसफुसाते हुए कुछ कान में कहा, जिसके बद रोड्स की आंखों में आंसू आ गए था। फिर लेसनर की एंट्री ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। अब लग रहा है कि सीना और लेसनर के बीच फाइट शेड्यूल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here