C-130J Night Landing: इतिहास में पहली बार, कारगिल की हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान की नाइट लैंडिंग

0

भारतीय सेना ने इतिहास रचते हुए पहली बार कारगिल की हवाई पट्टी पर विमान की सफल लैंडिंग की है। समुद्र तल से 8,800 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित कारगिल हवाई पट्टी पायलटों के लिए सबसे ज्यादा चुनौतियां पेश करती है।

भारतीय वायु सेना (IAF) ने इसका वीडियो जारी किया है। IAF ने कहा, पहली बार IAF C-130 J विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर रात्रि लैंडिंग की। इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया।

What Is Terrain Masking

इस दौरान टेरेन मास्किंग (Terrain Masking) तकनीक का इस्तेमाल किया गया। एक सैन्य रणनीति है, जिसका इस्तेमाल दुश्मन के रडार से बचने के लिए पहाड़ों, जंगलों जैसे प्राकृतिक चीजों का उपयोग किया जाता है। टेरेन मास्किंग के तहत दुश्मन से छिपकर सेना अपने अभियान को अंजाम देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here