CBSE 12th Board Exam Cancelled: परीक्षा रद होने से 12वीं के विद्यार्थी निराश, बोले- ऑनलाइन परीक्षा होनी चाहिए

0

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की भयाभहता को देखते हुए इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा भी रद कर दी है। इससे पहले 10वीं की परीक्षा रद कर दी गई थी। इस फैसले को लेकर भोपाल में शिक्षाविदों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। शिक्षाविद अनिल सद्गोपाल ने जहां इसे विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से सही फैसला बताया है, वहीं कुछ अन्‍य शिक्षाविदों की राय है कि 12वीं की परीक्षा छात्रों के कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण होती है, इसलिए इसे रद नहीं करना चाहिए।इस संदर्भ में सीबीएसई के विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा रद करना सही फैसला है, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा लेकर रिजल्ट तैयार होना चाहिए। राजधानी में 96 सीबीएसई स्कूलों के एक लाख 30 हजार विद्यार्थी 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले थे। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। 12वीं की विद्यार्थी इशु शाक्य ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए और बच्चों के सुरक्षित रहने के लिए परीक्षा रद करना सही फैसला है, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा ली जा सकती है। संजना चौधरी का कहना है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से सही फैसला है, लेकिन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का नुकसान होगा। ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो ऑनलाइन परीक्षा ली जा सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here