केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित नहीं की जाएगी। कोरोना वायरस का हवाला देते हुए कई छात्रों ने बोर्ड से एग्जाम अनलॉइन कराने को कहा था। स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षा फिलहाल सुरक्षित नहीं है। वहीं ट्विटर पर #OnlineExamfor9thand11th लिख कर ऑनलाइन एग्जाम की मांग भी कर रहे हैं। छात्रों ने स्कूल बंद होने से सिलेबस पूरा नहीं होने का हवाला दिया है। इस मामले में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की सुविधा पूरे देश में समान रूप से उपलब्ध नहीं है। वहीं कुछ छात्र हैं जो इंटरनेट और उपकरणों तक पहुंच नहीं होने के कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में विषयों के ज्ञान के आकलन के अलावा, स्टूडेंट के सोचने के कौशल, लेखन आदि जैसे अन्य पहलुओं का भी मूल्यांकन किया जाता है। फिलहाल ऑनलाइन परीक्षा में उपरोक्त पहलुओं का आकलन संभव नहीं है।बता दें सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 10 जून 2021 तक चलेगी। प्रैक्टिकल एग्जाम मार्च में आयोजित होगी। मंत्री निशंक ने कहा कि 15 जुलाई के पहले नतीजे जारी किए जाएंगे। वहीं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल भी जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा के बारे में जानकारी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी