CM उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को चप्पल से मारने की बात कही थी, नारायण राणे के मामले के बीच पुराना बयान चर्चा में

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का 2018 में यूपी CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिया बयान चर्चा में आ गया है। ठाकरे ने योगी को चप्पल से मारे की बात कही थी। उन्होंने यह बयान 2018 के मई में महाराष्ट्र के पालघर में चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। दरअसल, CM ठाकरे के खिलाफ दिए बयान की वजह से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई और कोर्ट से जमानत मिल गई।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

देहरादून में लगातार 7 घंटे तक मूसलाधार बारिश
उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार को लगातार 7 घंटे तक बारिश हुई, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं और घरों में पानी भर गया। संतला देवी इलाके में दो बार बादल फटे। बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए SDRF के जवानों को आधी रात बुलाया गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। बाढ़ की चपेट में आने से किसी की मौत की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

नारायण राणे को नासिक पुलिस ने पेशी के लिए 2 सितंबर को बुलाया
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को 2 सितंबर को नासिक में पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। CM उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में नासिक पुलिस ने उन्हें यह नोटिस भेजा है। राणे के खिलाफ चार FIR में से एक नासिक में दर्ज हुई है। देर रात जारी नोटिस में मंत्री से अगले गुरुवार को ‘दोपहर 12 बजे पेश होने को कहा गया है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन के लिए राणे की रिमांड मांगी थी। हालांकि, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस के मकान पर बमबाजी
राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के प्रयागराज स्थित पैतृक मकान पर सोमवार शाम बमबाजी हुई। बदमाशों ने उनके घर के बाहर दो बम फेंके और तुरंत वहां से फरार हो गए। बमबाजी की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

CM अमरिंदर से बगावत करने वाले मंत्री आज हरीश रावत से मिलेंगे

पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत तेज हो गई है। कैप्टन सरकार के चार मंत्री आज देहरादून में प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे। इनमें तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं। इसके बाद चारों कैबिनेट मंत्री और कुछ विधायक सीधे दिल्ली पहुंचेंगे। यहां पार्टी आलाकमान से मिलने का प्लान है।

राज कुंद्रा की जमानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
पोर्न फिल्म केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है। 19 जुलाई की शाम मुंबई पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वो अब तक जेल में हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने कहा था कि कुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण एंडेमिक स्टेज में

भारत में कोरोना संक्रमण स्थानीय बीमारी की तरह बर्ताव कर रहा है। यहां इसके फैलने की दर कम या मध्यम है। यह कहना है WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को यह बात कही। इसे वैज्ञानिक भाषा में बीमारी की एंडेमिक स्टेज कहा जाता है। इसका मतलब है कि लोग वायरस के साथ जीना सीख लेते हैं। यह एपीडेमिक स्टेज से काफी अलग होती है, जब संक्रमण पूरी आबादी को चपेट में ले लेता है।

अफगानिस्तान से भारत आए 78 लोगों में से 16 कोरोना पॉजिटिव

अफगानिस्तान से मंगलवार को भारत आए 78 लोगों में से 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतिहातन सभी 78 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। सभी 16 लोग एसिम्प्टोमैटिक हैं- यानी उनमें वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इन 16 लोगों में वे तीन सिख भी शामिल हैं जो काबुल से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां सिर पर उठाकर लाए थे।

आज के इन प्रमुख इवेंट्स पर नजर होगी…

  • पोर्न वीडियो केस के मामले में राज कुंद्रा की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साइबर सिक्योरिटी के मसले पर टेक लीडर्स के साथ मीटिंग करेंगे।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी बैंकों के साथ बैठक कर इकोनॉमी पर चर्चा करेंगी।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here