CM केजरीवाल के ‘सिंगापुर वेरिएंट’ वाले बयान पर विवाद, सिंगापुर सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

0
  • नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट के कारण सियासी विवाद छिड़ गया है। कोरोना वायरस के ‘सिंगापुर वेरिएंट’ वाले Tweet पर भड़की सिंगापुर सरकार ने अरविंद केजरीवाल के बयान को खारिज कर दिया है और सिंगापुर की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के ट्विट पर आपत्ति जताते हुए भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए हमारे उच्चायुक्त को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के उच्चायुक्त ने भारत की ओर से जवाब दिया और स्पष्ट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कोरोना के वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर बोलन के संबंध में कोई भी अधिकार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here