महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक में बनाए देश के सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ और स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भर्तृहरि गुफा पहुंचकर गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री गौशाला भी पहुंचे।
भैरवगढ़ जेल में देखी भोजन की गुणवत्ता
मोहन यादव भैरवगढ़ जेल भी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही भोजनशाला का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता भी जांची। जानकारी के अनुसार इस दौरान मोहन यादव काे गार्ड आफ आनर भी दिया गया, लेकिन यादव ने इसे लेने से इनकार कर दिया।
वाल्मिकी आश्रम भी गए यादव
मोहन यादव उज्जैन में वाल्मीकि धाम आश्रम भी गए, जहां उन्होंने संत सोहनदास जी की समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर प्रदेश के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरानबालयोगी उमेशनाथ महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।