Covaxin भी हुआ सस्ता, भारत बायोटेक ने घटाये दाम, राज्यों को 400 रुपये में मिलेगी एक डोज

0

सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी अपने वैक्सीन के दाम घटाने का ऐलान किया है। भारत बायोटेक ने राज्यों के लिए अपने टीके ‘कोवैक्सीन’ की कीमत 200 रुपये प्रति खुराक घटा दी है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने पहले अपने कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की थी। अब कंपनी ने राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति खुराक कर दी है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा समय में कोरोना से जंग के लिए पब्लिक हेल्थ सिस्टम को मजबूती देने के लिए यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि हम भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं और हमारा लक्ष्य देश में पब्लिक हेल्थ केयर को मजबूत करना है।

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की अधिक कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां और अदालत ने भी मोदी सरकार को निशाने पर ले रखा है। हाल ही में मोदी सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से अपने वैक्सीन की कीमतें कम करने का आग्रह किया था। उधर, केन्द्र सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है, जिसके लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। इसे देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भी अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक तय की थी। अब इसे घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक कर दिया गया है। वहीं केन्द्र सरकार को ये कंपनी अभी भी 150 रुपये प्रति डोज की कीमत पर वैक्सीन मुहैया करा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here