Covid Vaccination: कोराना के खिलाफ लड़ाई में स्वदेशी वैक्सीन के सहारे भारत बाकी देशों से काफी आगे निकल गया है। अब तो दूसरे देश भी भारत के वैक्सीन मंगवाने लगे हैं। ताजा खबर यह है कि भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा दौर शुरू होगा। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे। साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों को टीका लगाया जाएगा। अभी देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण चल रहा है जिसमें हेल्थवर्कर्स के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स और जरूरतमंद सीनियर सिटीजन को टीका लगाया जा रहा है। दूसरे चरण में कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी टीकाकरण के दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।