Crime News : ओएलएक्स में कार बेचने का दिया विज्ञापन, सुनसान जगह पर कराया टेस्‍ट ड्राइव, कार लेकर भागा बदमाश

0

रायपुर। Crime News : कार बेचने ओएलएक्स पर विज्ञापन देने वाले युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है। लूट की यह घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित अंशुल जोतवानी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके पिता पूरनलाल जोतवानी के नाम पर हुंडई वरना कार क्रमांक सीजी 04 एलडब्‍ल्‍यू 9887 को बेचने उसने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था।

तीन दिन पहले अज्ञात व्यक्ति का काल आया, जिसने आकर गाड़ी देखी और तकरीबन साढ़े 10 लाख रुपये में कार खरीदने का सौदा पक्का कर पूरा पैसा देकर गाड़ी ले जाने की बात कही। आरोपित ने रविवार को अंशुल को गाड़ी लेकर सुनसान जगह पर बुलाया। अंशुल ने आशंका जताई है कि आरोपी ने घटना स्थल की पहले से रेकी की होगी, क्योंकि उस रास्ते पर ना तो चहल-पहल है और ना ही सीसीटीवी कैमरा लगा है।

आरोपित युवक ने अपने साथ आये दोस्त को बाइक से रवाना कर दिया और टेस्ट ड्राइव की बात कही। इस पर अंशुल गाड़ी की ड्राइविंग सीट से उतरा। इसके बाद आरोपित ने ड्राइविंग सीट पर जाकर गाड़ी को अंदर से लाक कर दिया और तेजी से कार चलाकर भागने का प्रयास किया। इस पर अंशुल ने गाड़ी का हैंडल पकड़ कर आरोपी को रोकने की कोशिश भी की, परंतु कुछ दूर घसीटकर अंशुल भी गाड़ी से दूर फेंका गया।अंशुल ने पूरी वारदात की सूचना पुलिस को दी। अंशुल ने बताया कि कार में उसके दो मोबाइल सहित कार की आरसी, लाइसेंस व अन्य कागजात थे। आरोपित ने अपना हुलिया छुपाने सिर पर टोपी व चेहरे पर मास्क लगाकर रखा हुआ था। तिल्दा नेवरा पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात आरोपित द्वारा पीड़ित को किए गए काल के आधार पर नंबर निकालकर उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम आरोपित की पतासाजी में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here