दशहरे के मौके पर उत्तर प्रदेश के आगरा में हंगामा हो गया। यहां अचूक सुरक्षा को चकमा देकर ताजमहल (Taj Mahal) में भगवा ध्वज लहराने के साथ शिव चालीसा (Shiv CHalisa) का पाठ किया गया। झंडा लहराते समय सीआईएसएफ जवानों ने युवकों को पकड़ा भी था, लेकिन उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया। Taj Mahal की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) संभालती है। कोरोना काल में पर्यटकों की स्पर्श मुक्त सुरक्षा जांच की जा रही है। इसके चलते हिंदू जागरण मंच युवा के कार्यकर्ता रविवार को Taj Mahal में शिव चालीसा और भगवा ध्वज लेकर प्रवेश कर गए थे। वायरल वीडियो में उद्यान में पाथवे पर लगी बेंच के पास भगवा ध्वज लहराने वाले युवक की पहचान हिंदू जागरण मंच युवा के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर के रूप में हुई है।
गौरव ठाकुर ने बताया कि यह शिव मंदिर तेजोमहालय है। दोपहर में ताजमहल गए थे। वहां शिव चालीसा का पाठ कर भगवा ध्वज लहराया। सीआईएसएफ कमांडेंट राहुल यादव ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करा रहे हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।