EPFO : पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्‍याज का इंतजार बढ़ा, 8.50 फीसदी की दर से अभी नहीं आया पैसा

0
  • EPFO : कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के हजारों खाताधारक दीवाली पर अपने पीएफ खाते में ब्‍याज की रकम का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्‍हें अभी तक यह पैसा नहीं मिल सका है। पिछले दिनों जब यह खबर सामने आई थी कि दीवाली के पहले ही खाताधारकों को जमा राशि पर अच्‍छा खासा ब्‍याज मिल सकता है, तो लाखों नौकरीपेशा लोगों को उम्‍मीद बंध गई थी। लेकिन दीवाली बीतने पर भी चूंकि अभी तक पैसा नहीं आया है तो इसका मतलब है अभी लोगों को और इंतज़ार करना पड़ सकता है। EPFO की ओर से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने की योजना है। इस बार संगठन के बोर्ड की बैठक में 8.50 फीसदी की दर से ब्याज देने पर सहमति बनी है। हालांकि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से उपजी गंभीर आर्थिक परिस्थितियों में केवल 8.15 फीसद ब्याज पहली किस्‍त में मिलेगा। बाकी का ब्‍याज 0.35 फीसदी की दूसरी किस्‍त में मिलेगा। दूसरी किस्‍त भी दिसंबर तक मिलने की बात कही जा रही है। ईपीएफओ से देश भर के करीब छह करोड़ नौकरीपेशा लोग जुड़े हैं।कोरोना संकट में जिन लोगों की नौकरी चली गई है, उन्‍हें मिलने वाली एकमुश्‍त रकम से बड़ी मदद मिल जाती है। इससे मुश्किल समय में सहारा प्राप्‍त होता है। एक तय अवधि तक ईपीएफओ खाते में राशि जमा करने पर कर्मचारी को सेवानिवृत्‍त होने के बाद ईपीएस के रूप में पेंशन भी दी जाती है। ईपीएफ खाते में जमा राशि पर ईपीएफओ प्रति वर्ष एक निश्चित ब्‍याज देता है।हालांकि इस बार दीवाली तक इसके आने की उम्‍मीद के बावजूद अभी तक यह प्राप्‍त नहीं हो पाया है। EPFO के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हालांकि यूजर्स इस संबंध में सवाल कर रहे हैं लेकिन उन्‍हें अभी जवाब नहीं मिल सका है। ट्विटर पर ईपीएफओ का अकाउंट है। यहां खाताधारकों की समस्‍याओं का समाधान भी बताया जाता है। खाताधारकों को पेंशन के लिए अभी शायद इंतजार करना पड़ सकता है। पिछले साल सितंबर महीने से खातों में ब्‍याज आना शुरू हो गया था। हालांकि कुछ खातों में दिसंबर के महीने तक भी ब्‍याज का भुगतान किया गया था। 2018 में ब्‍याज का भुगतान आम तौर पर नवंबर के महीने में ही किया गया था। इस लिहाज से देखा जाए तो अभी कोई बहुत देर नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here