G-20 Summit: स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कोप-26 के लिए ब्रिटेन पहुंचेंगे

0

G-20 Summit: इटली की राजधानी रोम में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन चल रहा है। विश्वभर के शीर्ष नेता इस सम्मेलन में पहुंचे हुए हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज से मुलाकात की है। पीएम मोदी के कोप-26 कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने बताया कि पीएम मोदी वर्ल्ड लीडर समिट आफ कोप-26 के लिए ब्रिटेन पहुंचेंगे। भारत-ब्रिटेन के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी का कोप-26 की सफलता में योगदान रहेगा। जी-20 सम्मेलन में पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने आज कहा कि तालिबान शासन के तहत सबसे अधिक जोखिम वाले अफगानिस्तान में लोगों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है, खासकर महिलाओं और लड़कियों की। इसके साथ ही उन्होंने कहा ब्रिटेन अफगानियों की सहायता के लिए 50 मिलियन पांड देगा। साथ ही कहा कि जी-20 से हमारे सभी अंतर्राष्ट्रीय विकास प्रयासों में महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को प्राथमिकता देने का आग्रह करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here